बोलेरो की चपेट में आकर मजदूर की मौत
भागलपुर, 26 जनवरी (हि.स.)। सड़क दुघर्टना में सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के गनगनिया निवासी नंदन ठाकुर की रविवार को मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सेंटरिंग मजदूर नंदन साइकिल से मजदूरी करने घोरघट जा रहा था। तभी एक बोलेरो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल से हो गया। स्थानीय लोगों और परिजन की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से मृतक के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।