बोल बम की गूंज से भक्तिमय हुआ कांवरिया पथ

WhatsApp Channel Join Now
बोल बम की गूंज से भक्तिमय हुआ कांवरिया पथ


भागलपुर, 18 जुलाई (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 22 जुलाई शुरु है, लेकिन मेला शुरु होने के चार दिन पहले कांवरिया पथ से गुजरते कांवरियों के कंघों पर लचकते कांवरों में लगे घुघरुओं की झंकार और भक्तों के मुखों से बोल बम के जयकारों की गूंज से पूरा कच्ची कांवरिया पथ भक्तिमय हो गया है। गुरुवार सुबह बंगाल और बिहार के विभिन्न जिलों से आए कांवरियों का जत्था, सुल्तानगंज स्थित अजगैवीनाथ धाम गंगातट से विधिपूर्वक गंगाजल भर, कांधे पर कांवर उठाए बोल बम, बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है, हर हर महादेव आदि नारों का जयकरा लगाते हुए पांव-पैदल नारदपुल, कमरांय, धांधी बेलारी, तारापुर, कुमरसार आदि कच्ची कांवरिया पथ के रास्ते झारखंड के देवघर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग पर, सावन की पहली सोमवारी को जलाभिषेक करने बाबाधाम रवाना हुए।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story