बैंकों की सुस्ती पर डीएम सख्त, सीडी रेशियो 50 प्रतिशत तक करने का आदेश
गोपालगंज, 03 जनवरी (हि.स.)।जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति सह समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक जितेंद्र कुमार जमुआर, भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि अमित कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार सुमन, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सहित जिले के सभी बैंकों के वरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी बैंकों को सी.डी. रेशियो 50 प्रतिशत तक करने का निर्देश दिया। वार्षिक साख योजना 2025-26 की प्रगति की समीक्षा करते हुए बताया गया कि सितंबर 2025 तक 7,75,300 लाख रुपए के वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध 2,10,129.36 लाख रुपए की उपलब्धि प्राप्त की गई है, जो कुल 27.10 प्रतिशत है। कृषि क्षेत्र में 4,40,600 लाख रुपए के लक्ष्य के विरुद्ध 58,883.47 लाख रुपए यानि 13.36 प्रतिशत की उपलब्धि हुई है। अल्प प्राथमिकता क्षेत्र में 21,900 लाख रुपए के लक्ष्य के विरुद्ध 2,892.80 लाख रुपए यानि 13.21 प्रतिशत तथा कुल प्राथमिकता क्षेत्र में 6,41,900 लाख रुपए के लक्ष्य के विरुद्ध 1,52,668.70 लाख रुपये यानि 23.78 प्रतिशत की उपलब्धि दर्ज की गई।
वहीं गैर-प्राथमिकता क्षेत्र में 1,33,400 लाख रुपए के लक्ष्य के विरुद्ध 57,460.66 लाख रुपये की उपलब्धि प्राप्त हुई, जो 43.07 प्रतिशत है। डीएम ने सभी बैंकों को निर्देश किया कि वे वार्षिक साख योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करें, विशेषकर कृषि एवं प्राथमिकता क्षेत्र में ऋण वितरण को गति प्रदान करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra

