बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा जख्मी

WhatsApp Channel Join Now
बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा जख्मी


भागलपुर, 02 नवंबर (हि.स.)। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग स्थित सन्हौला मोड़ के निकट गुरुवार दोपहर एक बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार दो युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे जगदीशपुर पुलिस ने आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर पहुंचाया। जहां घायल की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार होने में सफल हो गया। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर रजौन की ओर से भागलपुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान यह घटना हो गई। मृतक की पहचान बांका जिला के रजौन थाना अंतर्गत कोढली मोहनपुर गांव निवासी सुनील मंडल के 17 वर्षीय पुत्र जयसूरी कुमार के रूप में हुई। मृतक चार बहनों का इकलौता भाई था। युवक के मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक के शव को जगदीशपुर पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है। इस मामले में जगदीशपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले ट्रक एवं चालक का पता लगाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story