बेतिया-अरेराज के मध्य 41.8 किलोमीटर तक बनेगी नयी फोरलेन सड़क
काफी कम हो जायेगी बेतिया-पटना की दूरी, आवागमन में होगी सहूलियत
बेतिया, 31 अक्टूबर (हि.स)। भारतमाला परियोजना अंतर्गत प्रस्तावित अरेराज-बेतिया खंड राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 डब्ल्यू के निर्माण हेतु एलाइनमेंट पर विचार-विमर्श करने हेतु आज जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक सम्पन्न हुयी।
बैठक में सांसद, संजय जायसवाल, विधायक, रेणु देवी, उमाकांत सिंह, नारायण प्रसाद, विधान पार्षद, भीष्म सहनी सहित उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
विचार-विमर्श के दौरान प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई द्वारा सड़क निर्माण हेतु एलाइनमेंट का पावर प्रजेंटेशन किया गया। साथ ही मैप के माध्यम से भी विस्तृत जानकारी दी गयी।
उन्होंने बताया कि बेतिया-अरेराज के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 डब्ल्यू की कुल लंबाई 41.08 किलोमीटर है। इसके निर्माण में 1850 करोड़ की राशि व्यय होगी। पश्चिम चम्पारण जिले में इस फोरलेन की कुल लंबाई 24.6 किलोमीटर है। यह फोरलेन चनपटिया, बेतिया, बैरिया, मझौलिया एवं नौतन प्रखंड होते हुए पूर्वी चम्पारण जिले के पहाड़पुर, हरसिद्धी के रास्ते अरेराज में जाकर समाप्त होगी।
विचार-विमर्श उपरांत उपस्थित जनप्रतिनिधिगण द्वारा एलाइनमेंट पर सहमति प्रदान करते हुए बताया गया कि एलाइनमेंट अच्छा है। फोरलेन सड़क का निर्माण जल्द प्रारंभ करने हेतु आवश्यक कार्रवाई शुरू की जाय। इससे आसपास के क्षेत्र का तीव्र गति से विकास हो सकेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिले के लिए यह बेहतरीन प्रोजेक्ट है। 139 डब्ल्यू फोरलेन रोड का निर्माण हो जाने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटकों को काफी सहूलियत होगी। बेतिया से पटना आने-जाने में काफी कम समय लगेगा। इसके साथ-साथ आवागमन में लोगों को बहुत सहूलियत होगी तथा विकास का मार्ग और प्रशस्त होगा।
उन्होंने कहा इस प्रोजेक्ट को अविलंब फाइनलाईज करना है ताकि तेजी के साथ कार्य करते हुए पूर्ण कराया जा सके। उन्होंने प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई को निदेश दिया कि जिला भू-अर्जन कार्यालय से समन्वय स्थापित कर सकारात्मक भावना के साथ तीव्र गति से अपने कर्तव्यों का निवर्हन करते हुए अग्रतर कार्रवाई प्रारंभ करें।
हिन्दुस्थान समाचार/ अमानुल हक़
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।