बेजुबान जानवरों की आवाज़ बन रहे भागलपुर के कुछ युवा

भागलपुर, 06 अप्रैल (हि.स.)। इस भीषण गर्मी में भागलपुर के कुछ युवा बेजुबान पशु पक्षियों की सहायता के लिए सामने आए हैं। ये युवा अपने साथ-साथ लोगों को भी काफी जागरूक कर रहे हैं। इस काम की बीड़ा हेलमेट मेन के नाम से मशहूर कांस्टेबल धनंजय पासवान अपने सहयोगी साथी श्रेयांस और शाहिद के साथ मिलकर उठाया है।
ये लोग बेजुबान पशु पक्षियों की आवाज बनने और उनके देखभाल करने में लगे हैं। धनंजय पासवान ने बताया कि दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो जरूरतमंद इंसानों के प्रति अपनी दयालुता दिखाते हैं। उनके लिए खाने से लेकर पैसों तक की व्यवस्था करते हैं। लेकिन बेजुबान जानवरों के प्रति दया रखने वाले इंसान बहुत कम ही मिलते हैं। ऐसे लोगों को बेजुबान पशु पक्षियों से भी प्रेम करनी चाहिए और उनकी सहायता करनी चाहिए।
हेलमेट मैन कांस्टेबल धनंजय पासवान एवं उनके कुछ साथियों ने इन मासूमों के नाम अपनी जिंदगी कर। वहीं श्रेयांश ने बताया कि इंसान अपने भूख की बात कह कर लोगों से पूरी कर लेते हैं। लेकिन बेजुबान जानवर कुछ भी कह नहीं सकते। जिसको लेकर हम लोग कई वर्षों से जगह-जगह गायों के लिए चारा, कुत्तों और बंदरों के लिए बिस्किट, रोटी, पक्षियों के लिए घोषला दाना पानी देने का काम कर रहे हैं। हमें इस काम से काफी संतुष्टि मिलती है। उन्होंने कहा कि पशु बेजुबान होते हैं। इन्हें कभी भी मारना नहीं चाहिए। बल्कि जितनी ज्यादा हो सके हमें इनकी मदद करनी चाहिए। कांस्टेबल धनंजय ने बताया कि अगर हम ऐसे पशुओं की मदद करते हैं तो हमें भी आंतरिक खुशी मिलेगी और पशु -पशुओं की भूख भी मिट जाएगी। अभी तक कांस्टेबल धनंजय और उनके साथी श्रेयांश और शाहिद ने कई जगहों पर बेजुबान पशु पक्षियों के रहने खाने सुरक्षा की कई इंतजार किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर