बीसीएल सीजन टू, तिलकामांझी फाइटर को पराजित कर फाइनल में पहुंचीं मिरजान किंग
भागलपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। बीसीएल सीजन टू के तहत सोमवार को पहले मैच बूढ़ानाथ टाइगर्स की टीम टाइम पर रिपोर्ट नहीं कर पाई। इस कारण इस प्रकार घंटाघर चैंपियंस को विजयी घोषित किया गया। वहीं दूसरे मैच में मिरजान किंग ने तिलकामांझी फाइटर को 5 विकेट से पराजित कर दिया। तिलकामांझी फाइटर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलकामांझी फाइटर ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 131 रन ही बना पाई।
बल्लेबाजी में तिलकामांझी फाइटर की ओर से मोहम्मद फैजान ने 71 रन और विकास यादव ने 48 रन बनाए। शेष बल्लेबाज फ्लॉप साबित रहे। गेंदबाजी में मिरजान किंग की ओर से बिहारी लाल और विवेक आनंद ने क्रमशः 2-2 विकेट झटके, रितेश भारती और गोविंद कुमार ने क्रमशः एक-एक विकेट झटके। 132 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिरजान किंग की टीम ने 18.2 ओवर में अपने 5 विकेट खोकर मैच को जीत लिया और फाइनल में प्रवेश कर लिया। मिरजान किंग की ओर से बल्लेबाजी में विवेक आनंद ने 30 रन, अंकुश कुमार ने नाबाद 27 रन और बासुकीनाथ मिश्रा ने 23 रन का योगदान दिया।
तिलकामांझी फाइटर की ओर से गेंदबाजी में राजेश पंडित, दीपेश कुमार, रिजवान और रोशन ने क्रमशः एक-एक विकेट झटके। आज के मैन ऑफ द मैच रहे मिरजान किंग्स के विवेक आनंद रहे। अंपायर की भूमिका में मनोज कुमार और मनोहर थे। स्कोरिंग की भूमिका में शिवम कुमार और अंकित अमृत राज थे। मंगलवार सुबह का मैच चंपानगर वॉरियर्स बनाम बरारी दबंग बीच होगा। दूसरा मैच मिरजान किंग बनाम घंटाघर चैंपियन के बीच खेला जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।