बीसीएल सीजन टू, चंपानगर वॉरियर्स ने बरारी दबंग को 56 रनों से किया पराजित
भागलपुर, 19 दिसम्बर (हि.स.)। बीसीएल सीजन टू के तहत मंगलवार को खेले गए पहले मैच में चंपानगर वॉरियर्स ने बरारी दबंग को 56 रनों से पराजित कर दिया।
चंपानगर वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए। चंपानगर वॉरियर्स की ओर से बल्लेबाजी में राकेश कुमार ने 44 रन, कुमार गौरव राज ने नाबाद 35 रन और वीरू सिंह ने 34 रन का योगदान दिया।
बरारी दबंग की ओर से गेंदबाजी में जस्टिन मरांडी ने तीन विकेट, सचिन भारद्वाज ने दो विकेट, उत्कर्ष, अभिषेक और राहुल कुमार ने क्रमशः एक-एक विकेट झटके। 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरारी दबंग की टीम ने 20 ओवर में 113 रन ही बना पाई। बरारी दबंग की ओर से बल्लेबाजी में रक्क्षेंद्र रूद्र ने 40 रन और जॉनी ने 23 रन बनाए।
चंपानगर वॉरियर्स की ओर से गेंदबाजी में विराज ने तीन विकेट झटके, विकास, कुमार आयुष और वीरू सिंह ने क्रमशः एक-एक विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच विराज रहे। निर्णायक की भूमिका में अनिल गुप्ता और मनोहर थे। स्कोरिंग की भूमिका में शिवम कुमार और अंकित अमृत राज थे। दूसरा मैच घंटाघर चैंपियंस बनाम मिरजान किंग के बीच होना था। घंटाघर की टीम समय पर रिपोर्ट नहीं कर पाई। इस कारण मिरजान किंग्स को वॉक ओवर मिला।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।