बीसीएल सीजन टू 12 दिसंबर से, 06 टीमें प्रतियोगिता में हैं शामिल
भागलपुर, 09 दिसंबर (हि.स.)। बीसीएल सीजन टू का दस दिवसीय लीग मैच का आयोजन 12 दिसंबर से भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में प्रारंभ हो रहा है, जिसमें कुल 6 टीमों ने हिस्सा ले रही है। सभी भागलपुर की टीम है। शनिवार को सभी टीमों को अलग-अलग रंगों की जर्सी देकर इस मैच का विधिवत आगाज कर दिया गया। बीसीएल सीजन टू के मैच आईपीएल के तर्ज पर खेले जाएंगे।
मैच में भागलपुर के मिरजानहाट, बरारी, तिलकामांझी, घंटाघर, बूढ़ानाथ और चंपानगर की टीम आपस में कप पर कब्जा करने के लिए भिड़ेगी। कार्यक्रम के दौरान विजय कुमार यादव, श्यामल सिंह, सुजीत कुमार केसरी, डॉ नवनीत कुंज, डॉ अर्जुन, रहमतुल्लाह शाहरुख, सुबीर मुखर्जी, बासुकीनाथ मिश्रा, सचिन कुमार, राहुल कुमार मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।