बीसीएल सीजन 2, तिलकामांझी फाइटर और चंपानगर वॉरियर्स ने जीते अपने अपने मैच
भागलपुर, 17 दिसंबर (हि.स.)। बीसीएल सीजन टू के तहत रविवार को पहला मैच बरारी दबंग बनाम तिलकामांझी फाइटर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बरारी दबंग को टीम निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 120 रन ही बना पाई। बरारी दबंग की ओर से जस्टिन मरांडी ने 38 रन, शेखर आनंद ने 16 रन और जॉनी ने 14 रन का योगदान दिया।
तिलकामांझी फाइटर की ओर से गेंदबाजी में रिजवान ने तीन विकेट, शुभम कुमार ने दो विकेट, राजेश पंडित और दीपेश कुमार ने क्रमशः एक-एक विकेट झटके। 121 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तिलकामांझी फाइटर की टीम ने अपने पांच विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया और मैच को जीत लिया। तिलकामांझी फाइटर की ओर से बल्लेबाजी में विकास यादव ने 45 रन, कुणाल ने 32 रन और मोहम्मद फैजान ने 19 रन का योगदान दिया।
बरारी दबंग की ओर से गेंदबाजी में संजीव कुमार और जस्टिन मरांडी ने क्रमशः एक-एक विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच तिलकामांझी फाइटर के रिजवान को मिला। वहीं दूसरा मैच चंपानगर वॉरियर्स बनाम घंटाघर चैंपियंस के बीच खेला गया। घंटाघर चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 20 ओवर में मात्र 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। घंटाघर चैंपियंस की ओर से बल्लेबाजी में मयंक चौधरी ने 26 रन का योगदान दिया शेष बल्लेबाज फ्लॉप साबित रहे।
चंपानगर वॉरियर्स की ओर से गेंदबाजी में राकेश कुमार ने चार विकेट, विकास ने दो विकेट, विष्णु और आयुष कुमार ने क्रमशः एक-एक विकेट झटके। 91 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंपानगर वॉरियर्स की टीम ने 13.1 ओवर में अपने तीन विकेट खोकर यह मैच को जीत लिया। चंपानगर वॉरियर्स की ओर से बल्लेबाजी में कुमार गौरव राज ने नाबाद 68 रन की पारी खेली। घंटाघर चैंपियंस की ओर से गेंदबाजी में चंदन राय ने दो विकेट और शहाबुद्दीन ने एक विकेट झटके। आज के मैन ऑफ द मैच कुमार गौरव राज चंपानगर वॉरियर्स को दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।