बीपीएमवाईएम स्पोर्ट्स कार्निवल सीजन वन का आयोजन 14 जनवरी से हवाई फील्ड मैदान में

WhatsApp Channel Join Now
बीपीएमवाईएम स्पोर्ट्स कार्निवल सीजन वन का आयोजन 14 जनवरी से हवाई फील्ड मैदान में


अररिया 12 जनवरी(हि.स.)। बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में बीपीएमवाईएम का स्पोर्ट्स कार्निवाल सीजन वन का आयोजन फारबिसगंज हवाई अड्डा के मैदान में 14 जनवरी से होगा। राज्यस्तरीय खेल आयोजन में क्रिकेट, बैडमिंटन, चेस, कैरम बोर्ड एवं टेबल टेनिस जैसे खेलों को शामिल किया गया है।

क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत 14 जनवरी से हवाई फील्ड, फारबिसगंज में होगी, जिसमें बिहार के फारबिसगंज, भागलपुर, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर एवं कटिहार की कुल 6 टीमें भाग लेंगी।क्रिकेट का सेमीफाइनल मुकाबले 18 जनवरी तथा फाइनल 20 जनवरी को खेला जाएगा।

अन्य खेलों के आयोजन हेतु अलग-अलग स्थान निर्धारित किए गए हैं। बैडमिंटन प्रतियोगिता गोलछा मिल ग्राउंड में आयोजित होगी, जबकि चेस, कैरम बोर्ड एवं टेबल टेनिस के मुकाबले महावीर भवन में संपन्न होंगे।

इस अवसर पर बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अश्विनी खटोड़ ने कहा कि बीपीएमवाईएम स्पोर्ट्स कार्निवाल केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवाओं को अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है। ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं। फारबिसगंज द्वारा किया जा रहा यह आयोजन पूरे बिहार के लिए प्रेरणादायी है।

स्पोर्ट्स कन्वेनर निशांत गोयल ने कहा कि इस स्पोर्ट्स कार्निवाल का उद्देश्य केवल विजेता तय करना नहीं, बल्कि खेलों के माध्यम से छिपी प्रतिभाओं को मंच देना, आपसी सौहार्द बढ़ाना और युवा मंच को एक मजबूत संगठन के रूप में स्थापित करना है।

आयोजन का नेतृत्व अध्यक्ष गौरव जैन कर रहे हैं।सचिव सौरव अग्रवाल सहित आदर्श गोयल, नितेश अग्रवाल, दिलीप गौतम, प्रमोद केडिया, शुभम अग्रवाल, रिसाव अग्रवाल, हर्ष बैद, कुणाल केडिया, शुभम फिटकरीवाला, बादल मूंदड़ा, रोहन धनावत एवं नीरज जैन सहित अनेक सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

बीपीएमवाईएम स्पोर्ट्स कार्निवाल सीजन वन न केवल युवाओं में खेल भावना को नई दिशा देगा, बल्कि फारबिसगंज को राज्यस्तरीय खेल आयोजनों के मानचित्र पर एक नई पहचान भी दिलाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story