बीडीओ कार्यालय में लटके ताले, जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी

बीडीओ कार्यालय में लटके ताले, जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी
WhatsApp Channel Join Now
बीडीओ कार्यालय में लटके ताले, जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी


बीडीओ के कार्यालय में नहीं रहने से कामकाज हो रहे प्रभावित

नवादा ,5 दिसम्बर(हि. स.)। नवादा जिले केकौआकोल बीडीओ के तानाशाही रवैये के कारण इन दिनों प्रखण्ड कार्यालय की स्थिति काफी बदतर हो गई है। बीडीओ की लापरवाही व उनके लगातार मुख्यालय से गायब रहने के कारण उनके कार्यालय में अधिकांश समय ताला ही लटका रहता है। जिससे प्रखण्ड के नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों में बीडीओ के रवैय्ये के प्रति काफी आक्रोश है।

बीडीओ के कार्यालय में नहीं रहने से प्रखण्ड के कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं। पंचायत समिति सदस्य चन्दन कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बताया कि मंगलवार को प्रखण्ड प्रमुख रीना राय के अनुरोध पर उनके द्वारा दोपहर लगभग 12 बजे प्रखण्ड कार्यालय का निरीक्षण किया गया। तो बीडीओ के कार्यालय कक्ष में ताला लटका पाया गया। वहीं प्रखण्ड नजारत समेत कई अन्य कक्षों में ताला लटके पाए गए।

प्रखण्ड प्रमुख के प्रतिनिधि व जदयू के जिला महासचिव संजय यादव ने कहा कि कौआकोल बीडीओ सुनील कुमार चाँद के कार्यकाल में प्रखण्ड कार्यालय में सिस्टम पूरी तरह चौपट होकर रह गया है। बीडीओ से लेकर कार्यालय के अन्य कर्मी पूरी तरह लापरवाह हो गए हैं। घर बैठे ड्यूटी करना प्रखण्ड कर्मियों की आदत सी बन गई है। उन्होंने नवादा के डीएम,डीडीसी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों से प्रखण्ड कार्यालय का औचक निरीक्षण कर लापरवाह कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने व सिस्टम में सुधार लाने की मांग की है।

आरोपों को बीडीओ सुनील कुमार चाँद ने पूरी तरह बेबुनियाद व राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा कि उनकी तबीयत खराब है और वे वरीय अधिकारी के आदेश से अवकाश पर हैं। प्रधान लिपिक समाहरणालय में मीटिंग में हैं । बीडीओ ने कहा कि जनप्रतिनिधि दवाब बनाकर उनसे कार्य करवाना चाहते हैं। ऐसे में उनके विरुद्ध हमेशा तरह तरह के राजनीतिक षडयंत्र रचा जा रहा है। जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से जांच कर प्रखंड विकास पदाधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story