बीएड परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक
भागलपुर, 24 जून (हि.स.)। 25 जून मंगलवार को होनेवाली बीएड परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल तैनाती की गई है।
परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि परीक्षा कदाचार मुक्त हो सके। इसको लेकर मंगलवार को भागलपुर के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने सभी केंद्रों के केंद्राधीक्षक एवं दंडाधिकारी के साथ एक बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बीएड परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी केंद्राधिक्षकों एवं दंडाधिकारी को दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।