बीआरसी परिसर में स्कूली बच्चों से कार्टन लोड करवाते वीडियो वायराल
भागलपुर, 20 जुलाई (हि.स.)। शिक्षा विभाग के एसीएस के के पाठक के विभाग से हटने के बाद ही शिक्षा विभाग के पदाधिकारी ओर शिक्षक की मनमानी चरम सीमा पर है। विद्यालय के शिक्षक से पदाधिकारी तक की लापरवाही दिखनी शुरू हो गई है।
एक तरफ बिहार सरकार बाल मजदूरों पर प्रतिबन्ध लगाकर बच्चों की विद्यालय में उपस्थिति के लिए तरह तरह के योजनाएं चला रही है, ताकि बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल सके। लेकिन कुछ शिक्षक और पदाधिकारी चंद रुपये वचाने को लेकर विद्यालय में बच्चों से ही काम करवाना शुरू कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो जिले के सन्हौला प्रखंड परिसर स्थिति बी आर सी परिसर का है। जहाँ पदाधिकारी के सामने चंद रुपये बचाने के लिए विद्यालय के आधा दर्जन छात्र से ही विद्यालय में वितरण होने वाली शिक्षण सामग्री से भरा कार्टन को टोटो पर लोड करवा रहे हैं। जो शर्मसार करने वाली बात है।
जिस बच्चे को विद्यालय के वर्ग में पठन पठान करना है। उसे पदाधिकारी के सामने बी आर सी परिसर में इस उमस भारी गर्मी में पसीना से लथपत होकर छात्र कार्टन लोड करते दिख रहे हैं। इस दौरान बातचीत के क्रम में छात्रों ने बताया की हमलोग मध्य विद्यालय रामासी के छात्र हैं। सर ने हमलोगो को स्कूल से बी आर सी कार्ठन लोड करने के लिए बुलाया है। वहीं पदाधिकारी मुकदर्शक बने हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।