बिहार राज्य डाटा एंट्री ऑपरेटर ने लिया आंदोलन का निर्णय,कार्य दिवस में प्रदर्शन
![बिहार राज्य डाटा एंट्री ऑपरेटर ने लिया आंदोलन का निर्णय,कार्य दिवस में प्रदर्शन](https://livevns.news/static/c1e/client/84451/downloaded/d6cb7fef72773175cb7e1201f97576aa.jpg)
![बिहार राज्य डाटा एंट्री ऑपरेटर ने लिया आंदोलन का निर्णय,कार्य दिवस में प्रदर्शन](https://livevns.news/static/c1e/client/84451/downloaded/9e246c4d2013125a3ffc575a71afe953.jpg)
नवादा, 10 नवम्बर(हि. स.)। डाटा इंट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर, आशुलिपिक और अन्य बेल्ट्राॅन कर्मियों ने कार्य दिवस में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। बिहार राज्य के डाटा इंट्री ऑपरेटर/कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ एवं राज्य स्तरीय डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के संयुक्त तत्वाधान में जोश-जुनून के साथ सभी कर्मी एकल मंच सेवा समायोजन हेतु जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक सभी काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध दर्ज करते हुए शांतिपूर्ण ढ़ंग कार्य को कर रहे हैं।
बिहार राज्य के डाटा इंट्री डाटा इंट्री ऑपरेटर/कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ के द्वारा राज्य स्तरीय एक मांग विभागीय सेवा समायोजन हेतु दल 5 नवम्बर 2023 को पंचायत से लेकर सचिवालय स्तर तक एक दिवसीय धरना करने के बाद 06 से 11नवम्बर तक काला बिल्ला लगाकर प्रत्येक सरकारी कार्यालय पंचायत से लेकर सचिवालय तक डाटा इंट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर, आषुलिपिक और अन्य बेल्ट्राॅन कर्मियों का कार्य दिवस में विरोध का प्रदर्शन किया जा रहा है। बेल्ट्राॅन कमियों का मांग सेवा समायोजन है।
बिहार राज्य के डाटा इंट्री ऑपरेटर/कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ नवादा के अध्यक्ष गुड्डू कुमार ने कहा कि यदि सरकार सकारात्मक बातचीत एवं पहल नहीं करती है तो संघ मजबूर होकर 28 व 29 नवम्बर को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य हो जायेगा। अगर इसके बावजूद भी एकल मांग ’’सेवा समायोजन’’ पर सरकार की ओर से कोई ठोस सकारात्मक विचार नहीं किया जाता है, तो संघ बाध्य होकर भविष्य में अनिश्चित हड़ताल पर भी जा सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।