बिहार राज्य अधिवक्ता संघ का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

बिहार राज्य अधिवक्ता संघ का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न
WhatsApp Channel Join Now
बिहार राज्य अधिवक्ता संघ का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न


बिहार राज्य अधिवक्ता संघ का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न


बिहार राज्य अधिवक्ता संघ का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न


पूर्णियां, 20 दिसंबर(हि. स.)। पूर्णिया में बिहार राज्य अधिवक्ता संघ का चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। वोटों की गिनती 27 दिसंबर से शुरू होगी जो 31 दिसंबर और 1 जनवरी को छोड़ कर समाप्त होने तक जारी रहेगी।

वोट डालने हेतु बुधवार को 10:00 बजे से अधिवक्ताओं ने कतार में खड़े होकर अपना-अपना वोट डाला। वोटिंग के सुचारु व्यवस्था हेतु अधिवक्ता राजेश सिंह, अजय पाठक, अनिल कुमार झा, अदनान मुस्तफा, मोहम्मद सज्जाद काशमी, नितिन कुमार सिंह, बिपिन कुमार सिंह, राजेश मुखर्जी, शैलेश कु० झा, प्रदीप कुमार सिन्हा, अश्वनी पांडे व अनिल मिश्रा का चयन किया गया था। अधिवक्ता संघ पूर्णिया में लगभग 75% मतदान कार्यवाहक सचिव सुमन जी प्रकाश की देख-रेख में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

पूर्णिया अधिवक्ता संघ से इस बार दो अधिवक्ता चुनाव मैदान में हैं। वहीं पूरे बिहार के अन्य अधिवक्ता संघों से 157 अधिवक्ता उम्मीदवार खड़े हैं। जबकि पूरे बिहार राज्य के अधिवक्ता संघ से कुल 25 सदस्य चुने जाना है। पूर्णिया के वरीय अधिवक्ता राजीव शरण जो लगातार पिछले दो बार सदस्य चुने गए हैं, पुनः इस बार भी सदस्य पद के लिए मैदान में उतरे हैं। जिला अधिवक्ता संघ पूर्णिया के सचिव कन्हैया सिंह पहली बार सदस्य पद हेतु मैदान में उतरे हैं। दोनों ही अधिवक्ता पूर्णिया व आसपास के क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं, इनके जीत की प्रबल संभावना है।

प्रत्येक 5 वर्ष में बिहार राज्य अधिवक्ता संघ का चुनाव होता है। इसमें कुल 25 सदस्य पूरे राज्य के अधिवक्ता संघों से चुने जाते हैं। इन्हीं 25 सदस्यों में से अध्यक्ष, सचिव और अन्य पदाधिकारी का चयन किया जाता है। जो पूरे बिहार राज्य के अधिवक्ता संघों के अधिवक्ताओं के कल्याण हेतु कार्य करते हैं। चुनाव सम्पन्न होते ही महीने भर से चल रहे प्रचार प्रसार का दौरा अब समाप्त हो गया है। बिहार के सभी अधिवक्ता संघ में चुनाव को लेकर चर्चा का बाजार पिछले कुछ दिनों से गर्म था। सभी उम्मीदवार राज्य के तमाम अधिवक्ता संघों में घूम-घूम कर अपने अपने पक्ष में मत देने हेतु लुभा

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story