बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्षी दलों का प्रतिरोध मार्च

WhatsApp Channel Join Now
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्षी दलों का प्रतिरोध मार्च


भागलपुर, 20 जुलाई (हि.स.)। सूबे में बढ़ते अपराध और लचर कानून व्यवस्था को लेकर शनिवार को आईएनडीआईए गठबंधन के द्वारा भागलपुर में प्रतिरोध मार्च निकाला गया।

इस दौरान बड़ी तादाद में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। वहीं गठबंधन द्वारा सरकार के खिलाफ निकाले जा रहे प्रतिरोध मार्च को लेकर भागलपुर के घंटाघर चौक से लेकर जिला समाहरणालय के कचहरी चौक तक भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी।‌

विपक्षी दलों के इस प्रदर्शन में कई स्थानीय नेता भी शामिल हुए। राजद ने इस मार्च का नेतृत्व किया। जबकि कांग्रेस, वीआईपी और वामदलों के भी कार्यकर्ता इसमें शामिल रहे। भागलपुर में राजद नेता और बाल श्रम आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ हिमांशु चक्रपाणि ने मार्च करने के दौरान कहा कि राज्य को चलाने में विपक्ष की एक बड़ी भूमिका होती है।

अपराध पर हर हाल में नियंत्रण हो। बिहार में कानून-व्यवस्था की जो हालत बनी हुई है। उसके विरोध में पूरा महागठबंधन एकजुट होकर सड़क पर उतरा है। अपना आक्रोश और प्रतिरोध व्यक्त करने के लिए आज इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं। उल्लेखनीय हो कि बिहार में बढ़ते अपराध के विरोध में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इंडिया अलायंस ने एनडीए सरकार के खिलाफ यह प्रतिरोध मार्च निकाला है।

वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के पिता की दरभंगा में हुई नृशंस हत्या के बाद से तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर हैं। तेजस्वी यादव अपराध के आंकड़े जारी कर रहे हैं और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठा रहे हैं। इंडिया अलायंस में शामिल राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story