बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स पटना के कार्यसमिति सदस्य बने अभिषेक जैन
भागलपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। बिहार चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने अभिषेक जैन को सत्र 2024-25 के लिए कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किया है।
अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने कहा कि पूर्व में भी पीके अग्रवाल की अध्यक्षता में अभिषेक जैन को मालदा डिवीजन का डी आर यू सी सी मेंबर बनाया गया था। उनके अच्छे कार्य को देखते हुए इस सत्र में उन्हें कार्यसमिति सदस्य बनाया गया। हमें आशा ही नहीं उम्मीद भी है पूर्व में जो काम अभिषेक जैन द्वारा किए गए हैं। वर्तमान टीम में भी वह हमेशा अपना सहभागिता देकर चेंबर का नाम रोशन करेंगे।
अभिषेक जैन ने चैंबर अध्यक्ष सुभाष पटवारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी जिम्मेदारी मुझे दी गई है उसे निर्वाह करने का भरपूर प्रयास करूंगा। बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष श्री पीके अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, आशीष शंकर, महामंत्री पशुपति नाथ पांडेय, कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार जैन ने कार्यसमिति सदस्य मनोनीत होने पर बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।