बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीबाबू के विचार समाज की अमूल्य धरोहर:डॉ अनुज
डॉक्टर श्री कृष्ण जयंती सप्ताह समारोह में जूटे सैकड़ो दिग्गज
नवादा, 29 अक्टूबर(हि. स.)। नवादा नगर के न्यू एरिया स्थित माडर्न सभागार में रविवार को बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्णा सिंह की जयंती सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमें जिले के विभिन्न कोणों से जूटे हजारों विद्वानों ने श्री बाबू के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा करते हुए आधुनिक बिहार के निर्माण में उनकी भूमिका की विशद व्याख्या की। समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद डॉक्टर अनुज कुमार ने की तथा संचालन अजय कुशवाहा ने किया। जयंती सप्ताह समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षाविद डॉक्टर अनुज कुमार ने कहा कि आधुनिक बिहार के निर्माता डॉक्टर श्रीकृष्णा सिंह के विचार आज भी प्रासंगिक हैं तथा उनके विचारों को ही अपना कर हम बिहार के नव निर्माण में अब अपनी भूमिका अदा कर सकते हैं।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिस नेता की नियत और नैतिकता सही नहीं है निश्चित तौर पर वह इमानदारी पूर्वक अपने देश तथा राज्य का विकास नहीं कर सकता है ।श्रीबाबू नैतिकता नीति और ईमानदारी कर्तव्य निष्ठा के मामले में अव्वल दर्जे के राजनेता थे ।जिन्होंने अपने खून पसीना से सींच कर बिहार के नवनिर्माण में अपनी भूमिका अदा की। अंग्रेजों से लड़ाई तथा समाज निर्माण में अपने त्याग और बलिदान के कारण ही श्रीबाबू आज भी बिहार वासियों के साथ ही देशवासियों के भी प्रेरणा के स्रोत बने हुए हैं। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार ने श्री बाबू के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शिक्षकों को आह्वान किया तथा कहा कि एस कर ही नवनिर्माण में अपनी भूमिका अदा की जा सकती है।
समाजसेवी अजय कुशवाहा ,यादव महासभा के जिला अध्यक्ष उमेश यादव, रवि शंकर पासवान, कृष्ण कुमार प्रभाकर ,शिवनंदन प्रसाद एडवोकेट ,समाजसेवी अनिल सिंह ,संजय भारतीआदि ने श्री बाबू के कृतियों की चर्चा करते हुए एक-एक व्यक्ति को चरित्रवान तथा नैतिकतावान बनाकर बिहार के निर्माण के लिए आगे आने का आह्वान किया ।सभी ने एक स्वर से श्रीबाबू के आदर्श को साथ लेकर चलने वाले शिक्षा डॉक्टर अनुज कुमार सिंह को हर स्तर पर सहयोग कर आगे बढ़ने का भी संकल्प लिया। जिले में शिक्षा के विकास के लिए डॉक्टर अनुज द्वारा 24 शिक्षण संस्थानों की स्थापना कर बेहतर शिक्षा व्यवस्था कायम करने के लिए भी उनका उन्हें बधाई दी गई।
हिंन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।