बिजली की खंभे में ट्रक ने मारी टक्कर, ट्रक में लगी आग

WhatsApp Channel Join Now
बिजली की खंभे में ट्रक ने मारी टक्कर, ट्रक में लगी आग


भागलपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। पंजवारा-घोघा मुख्य मार्ग स्थित सन्हौला थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार सुबह चार बजे के करीब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार ट्रक पर गिर गया, जिससे ट्रक में आग लग गई और ट्रक धू धू कर जलने लगा। चालक और खलासी किसी तरह से जान बचा कर भाग निकाला।

सूचना मिलते ही सन्हौला थानाध्यक्ष चंदन कुमार मौके पर पहुंचे। बिजली विभाग को फोन पर सूचना देकर बिजली कटवायी गई। बिजली विभाग की तत्परता से तुरंत बिजली का कनेक्शन काट दिया गया, जिससे कतार में खड़े दर्जनों ट्रक जलने से बच गए। कुछ देर बाद अग्निशमन की गाड़ी पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में किसी भी प्रकार के जान-माल का नुक़सान नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक तेज रफ्तार खाली ट्रक सन्हौला की ओर घोघा जा रही थी। इसी दौरान ट्रक सड़क किनारे विद्युत के खंभे में जोरदार टक्कर मार दी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story