बिजली आपूर्ति की बदहाल व्यवस्था को लेकर विधायक ने ऊर्जा मंत्री,सचिव एवं अभियंता को लिखा पत्र

बिजली आपूर्ति की बदहाल व्यवस्था को लेकर विधायक ने ऊर्जा मंत्री,सचिव एवं अभियंता को लिखा पत्र
WhatsApp Channel Join Now
बिजली आपूर्ति की बदहाल व्यवस्था को लेकर विधायक ने ऊर्जा मंत्री,सचिव एवं अभियंता को लिखा पत्र


पूर्णिया, 29 मई (हि. स.)। पूर्णिया जिला में बिजली आपूर्ति बढ़ाने तथा विधानसभा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में अबाधित बिजली आपूर्ति हेतु अतिरिक्त ट्रांसफर्मर लगाने के लिए मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, विभाग के अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक तथा पूर्णिया प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को सदर विधायक विजय खेमका ने पत्र लिखकर बिजली उपभोक्ता की कठिनाई को शीघ्र दूर करने को कहा है |

विधायक ने कहा कि इस भीषण गर्मी में लगातार अनियमित विद्युत आपूर्ति के कारण आम लोग त्रस्त है | इस भीषण गर्मी में विद्युत उपयोग क्षमता अधिकतम बढ़ जाने के कारण केवल तार एवं ट्रांसफर्मर पर काफी दवाब बढ़ गया है,| जिससे तार टूट जाते है | इसके कारण विद्युत आपूर्ति बंद हो जाति है |

विधायक ने कहा पूर्णिया प्रमंडल ग्रिड को आवश्यकतानुसार मेगावाट बिजली नहीं मिलने के कारण काफी देर तक बिजली की आपूर्ति बंद रहती है | विधायक ने पूर्णिया को कम से कम रेगुलर 120 मेगावाट बिजली नियमित अविलम्ब आपूर्ति करने तथा पूर्णिया के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में लगभग दो दर्जन स्थानों पर 200 किलोवाट का अतिरिक्त ट्रांसफर्मर का अधिष्ठापन एवं बिजली पोल केवल तार बदलने के लिए माननीय उर्जा मंत्री एवं विभाग के अधिकारी से कहा है |

विधायक ने कहा पूर्णिया के बिजली उपभोक्ताओं को कठिनाई नहीं हो इस दिशा में मेरा पूरा प्रयास है | पूर्णिया शहर के विभिन्न वार्डों में विभाग द्वारा नए ट्रांसफर्मर लगाये गए है तथा पुराने ट्रांसफर्मर के स्थान पर ज्यादा क्षमता के ट्रांसफर्मर बदले गए है एवं कई स्थानों पर पोल तार बदलने का काम भी हो रहा है | खेमका ने पूर्णिया प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को बिजली उपभोक्ताओं को हो रही कठिनाई को शीघ्र दूर करने को कहा है |

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story