बालू माफियाओं ने दारोगा को ट्रैक्टर से रौंदा, बुरी तरह जख्मी
नवादा, 16 जून (हि .स.)। नवादा के सिरदला थेन के लौंद में बालू माफिया ने छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर रविवार को बालू माफियाओं ने पुलिस बल पर हमला कर दिया,जिसमें ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक दारोगा बुरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस दौरान बालू माफिया ने पुलिस टीम में शामिल दारोगा पर ही गाड़ी चढ़ा दी। जिसमें एक दारोगा बुरी तरह से घायल हो गया है।
अवैध बालू खनन की जानकारी मिलने के बाद सिरदला पुलिस लौन्द बाजार में छापेमारी करने पहुंची थी। इसी दौरान बालू माफिया ने थाने में तैनात दारोगा संजीव कुमार पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए। इस घटना को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है तथा माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।