बाल संसद को उनके कर्तव्यों के प्रति किया गया जागरूक

बाल संसद को उनके कर्तव्यों के प्रति किया गया जागरूक
WhatsApp Channel Join Now
बाल संसद को उनके कर्तव्यों के प्रति किया गया जागरूक




भागलपुर, 27 मई (हि.स.)। जिले के जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय जगदीशपुर में सोमवार को डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया प्लान इंडिया के अंतर्गत चुने हुए बाल सांसदों को प्रधानाध्यापक आशुतोष चंद्र मिश्रा के द्वारा शपथ दिलाया गया।

साथ ही नवनिर्वाचित मंत्रियों को अपने अपने कर्तव्यों के बारे में समझाया गया। इस अवसर पर डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया प्लान इंडिया के जिला लीड शंभू कुमार सिंह ने कहा कि रैकिट के सहयोग से हाइजीन एजुकेशन कार्यक्रम विद्यालयों में चलाया जा रहे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल्यावस्था से ही बच्चों में स्वच्छता के महत्व को बताते हुए उन्हें स्वच्छ आदतों को अपनाने के लिए जानकारी प्रदान करना एवं स्वच्छ गुणों का विकास करना है।

इस कार्यक्रम में बाल सांसदों का बहुत बड़ा योगदान रहता है। बाल संसद के माध्यम से विद्यालयों में छात्रो का शत-प्रतिशत उपस्थिति स्वच्छता एवं सामाजिक दायित्व निर्वहन की प्रति जागरूकता सुनिश्चित की जा सकती है।

छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास एवं कुशल नागरिक बनने में सहायता की जा सकती है। नवनिर्वाचित मंत्रियों में प्रधानमंत्री- ज्योति कुमारी, उप प्रधानमंत्री पीयूष कुमार, शिक्षा मंत्री मंजिल कुमारी, उप शिक्षा मंत्री मनीषा कुमारी, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री राखी कुमारी, उप स्वास्थ्य मंत्री मिथिलेश कुमार, जल एवं कृषि मंत्री, सुशांत कुमार पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री महिमा कुमारी संस्कृति एवं खेल मंत्री पुष्पा कुमारी, शबनम कुमारी एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम में सहयोग विद्यालय समन्वयक चंद्रकांत भारती एवं आनंदी प्रसाद सिंह ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story