बारिश के बाद बढ़ी यूरिया खाद की मांग

WhatsApp Channel Join Now
बारिश के बाद बढ़ी यूरिया खाद की मांग


गोपालगंज, 09 अगस्त (हि.स.)। बारिश के बाद खाद के लिए के लिए सुबह से ही जिले के विभिन्न खाद बिक्री केंद्रों पर यूरिया के लिए किसानों की लगी भीड़ जमा हाने का दौर जारी रहा। इस बीच कृषि विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में जरूरत के अनुरूप यूरिया की बोरी मौजूद है।

किसानों को जरूरत के अनुसार खाद दिया जा रहा है। जिसको अधिक खाद की जरूरत है वैसे किसान परेशान हैं। स्थिति यह है कि जिन किसानों को 10-15 दिन बाद यूरिया की जरूरत थी। बारिश होने के बाद उन्हें भी खाद की आवश्यकता होने लगी। बारिश के पहले धान को सुखते देख किसानों को यूरिया की जरूरत नही थी। लेकिन बारिश के कारण लोग धान,मक्का की फसलों में भी यूरिया का छिड़काव कराने लगे है। जिसके चलते यूरिया की अचानक मांग बढ़ गई है। जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार सुमन ने बताया कि जिले के लिए 2200.1 एमटी यूरिया की मांग की गई है। लेकिन अगस्त 9 तक 8802.60 एमटी यूरिया की आपूर्ति की गई है। लेकिन पिछले माह के शेष बचे 6447.54 एमटी यूरिया किसानों के लिए पर्याप्त है।

बारिश के बाद यूरिया खाद की मांग बढ़ी है। निबंधित खाद दुकानदारों को निर्देश जारी किया गया है कि सरकारी दर पर यूरिया की बिक्री करें। अगर अधिक दाम लेकर यूरिया की बिक्री की शिकायत मिलने पर उक्त दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील किया कि वे सीधे मेरे सरकारी नंबर से बात कर अपनी समस्या को बता सकते है। जिले में खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी। लेकिन जिले में प्रर्याप्त यूरिया उपलब्ध होने के बावजूद भी किसानों को की भीड़ है। जरूरत से कम खाद मिल पा रहा है। दुकानों पर यूरिया वितरण का कार्य शाम तक चला। जिसमें कुछ किसानों को खाद मिला और कुछ लोगों के बिना खाद लिए ही घर वापस लौटना पड़ा।

किसानों ने बताया कि एक आधार कार्ड पर दो बाेरी यूरिया मिल रहा है। डीएओ ने बताया कि स्टाक में जितनी ही यूरिया उपलब्ध थी, उसे सभी बिक्री केंद्रों पर भेज दिया गया है और प्रति किसान दो बोरी यूरिया दिया जा रहा है। इसके साथ ही यूरिया के विकल्प के रूप में नैनो यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, फिर बेवजह किसान परेशान हो रहे हैं। नैनो यूरिया दानेदार यूरिया से भी बेहतर काम करेगा। इस बीच तीन से चार दिनों के अंदर फिर यूरिया की खेप जिले में आने वाली है। डीएओ ने बताया कि बिक्री केंद्रों पर किसानों की लगने वाली भीड़s

हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story