बाबा मनसकामनानाथ मंदिर में चोरी का प्रयास, छानबीन में जुटी पुलिस

WhatsApp Channel Join Now
बाबा मनसकामनानाथ मंदिर में चोरी का प्रयास, छानबीन में जुटी पुलिस


भागलपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित बाबा मनसकामना नाथ मंदिर में चोरों ने मंदिर के कार्यालय को ही निशाना बनाया है। चोरों ने मंगलवार अहले सुबह मंदिर कार्यालय में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन सफाई कर्मी ने चोरी करते चोर को दबोच लिया। वहीं चोर ने सफाईकर्मी पर हमला कर भागने में सफल रहा।

सफाई कर्मी जामुन ठाकुर ने बताया की मैं मंदिर के सफाई में व्यस्त था। तभी कमरे से खड़ा खड़ाहट की आवाज आई। मैने जा कर देखा कि कोई व्यक्ति रूम में घुस कर रखे समान को लेकर भागने का प्रयास कर रहा था। तभी मैने उसे दबोच लिया। दोनों के बीच हाथापाई हुई और हमे धक्का देकर चोरक्षफरार हो गया। चोर मंदिर के पास का ही बताया जा रहा है।

मंदिर के पुजारी माना शुक्ला ने बताया चोर के द्वारा चोरी की घटना को को मंदिर के सफाईकर्मी की सूझ बुझ से कार्यालय के जरूरी कागजात, जेवरात आदि सामान को चोरी होने से बचा लिया गया। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले चोरों ने मंदिर पर लगे लाउडस्पीकर के यूनिट की चोरी कर ली थी। मंदिर प्रबंधन के द्वारा तुरंत इस बात की सूचना नाथनगर थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story