बाढ़ पीड़ितों के बीच विधायक ने किया राशन का वितरण

WhatsApp Channel Join Now
बाढ़ पीड़ितों के बीच विधायक ने किया राशन का वितरण


भागलपुर, 1 सितंबर (हि.स.)। भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने रविवार को टी०एन०बी० कॉलेजिएट स्कूल मैदान और पुराने इवनिंग कॉलेज परिसर में शरण ले रहे बाढ़ पीड़ितों के बीच भोजन एवं राहत सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर बाढ़ पीड़ितों ने विधायक से सरकार द्वारा कोई राहत उपलब्ध नही कराने की शिकायत की।

पीड़ितों ने कहा कि हमलोगों को प्लास्टिक सीट के अलावा न तो भोजन और न ही कोई चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया गया है। चारा के आभाव में हमारे पशुओं का हालत खराब हो रहा है। विधायक श्री शर्मा ने बाढ़ पीड़ित परिवारों को आश्वस्त किया कि मैं आपकी शिकायतों को जिला प्रशासन तक पहुँचाकर सरकारी सहायता दिलाना सुनिश्चित करूँगा तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के संज्ञान में भी इस मामले को दूँगा। इस क्रम में तकरीबन 500 परिवारों को चुड़ा, गुड़ एवं सूखा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया।

इस अवसर पर उनके साथ बिहार कांग्रेस कमिटि के प्रतिनिधि डॉ अभय आनन्द, शिवशंकर सिन्हा, जयशंकर ठाकुर, तुलसी मोहन झा, विष्णु कुमार निषाद, धर्मेन्द्र कुमार, बन्टी कुमार, छोटू कुमार, कैलाश महतो, रविन्द्र कुमार, दयानन्द मंडल, प्रकाश मंडल इत्यादि उपस्थित थे।

विधायक अजीत शर्मा के द्वारा सीटी लेन हरिजन टोला चम्पानगर नाथनगर के लोगों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराया गया। सदस्यता ग्रहण करने वालों में राजकुमार दास, विनोद दास, पवन कुमार दास, राजा राम, ओली रविदास, सुरेश दास, जर्नादन रविदास, उपेन्द्र दास, जगत रविदास, घनश्याम दास, दिलीप कुमार दास, संजय रविदास, रविशंकर प्रसाद दास, पूरन दास, उदय कुमार दास, मुकेश दास, शोषण दास शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story