बागवानी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए बीएयू के कुलपति गुजरात में हुए सम्मानित
भागलपुर, 28 मई (हि.स.)। बीएयू सबौर डॉ डी.आर.सिंह को जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय गुजरात में कृषि और बागवानी शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतिमान और गतिशीलता विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन में अमित प्रबुद्ध मनीषी पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया।
जेएयू के सहयोग से सीएचएआई नई दिल्ली द्वारा खाद्य, पोषण और उद्यमिता के लिए डिजिटल बागवानी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ एचपी सिंह पूर्व डीडीजी बागवानी और पूर्व कुलपति आरएयू पूसा, डॉ पीएस पांडे कुलपति आरपीसीएयू पूसा, डॉ आरबी मंदारिया निदेशक अनुसंधान, जेएयू, डॉ नीरजा प्रभाकर कुलपति एसकेएलटीएस बागवानी विश्वविद्यालय, तेलंगाना, डॉ यूएस गौतम डीडीजी एक्सटेंशन एजुकेशन आईसीएआर नई दिल्ली, डॉ संजय कुमार अध्यक्ष आईसीएआर- एएसआरबी, नई दिल्ली, डॉ संजय कुमार, डॉ अशोक दलवई, डॉ वीपी चौवतिया कुलपति जेएयू, डॉ एआर पाठक, पूर्व जेएयू के कुलपति, आर जी अग्रवाल किसान प्रतिनिधि और धानुका एग्रीटेक लिमिटेड, गुड़गांव, हरियाणा के अध्यक्ष उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।