बाखरपुर दियरा क्षेत्र में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
भागलपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। जिले के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव के नेतृत्व में गुरुवार को बाखरपुर दियारा क्षेत्र में विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया। दियारा क्षेत्र में कलाई फसल के खेतों पर किसानों के साथ भ्रमण किया गया। क्षेत्र में कुछ चिन्हित स्थानों पर गहन जांच करते हुए विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव के नेतृत्व में आयोजित फ्लैग मार्च पीरपैंती थानाध्यक्ष बृजेश कुमार, बाखरपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार, बज्र दल कहलगांव, पीरपैंती थाना के पुलिस बल और बाखरपुर थाना के पुलिस बल शामिल थे। बाखरपुर दियारा क्षेत्र में फ्लैग मार्च के उपरांत बाखरपुर थाना का निरीक्षण किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।