बहु को मायके से लाने जा रहे ससुर की दुर्घटना में मौत

WhatsApp Channel Join Now
बहु को मायके से लाने जा रहे ससुर की दुर्घटना में मौत


नवादा ,6 नवम्बर(हि. स.)। नवादा जिले में आए दिन रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में बहू को उसके मायके से लाने जा रहे ससुर की सोमवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना नवादा जिले के रूपौ ओपी क्षेत्र के कोसडीहरा गांव के पास घटी है। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना बाजार निवासी लटन चौधरी का 45 वर्षीय पुत्र सुरेश चौधरी के रूप में किया गया।

बताया जा रहा है कि सुरेश चौधरी ई-रिक्शा से बहू को लाने उसके मायके बुधौली गांव जा रहा थे। तभी कोसडीहरा गांव के पास एक हाइवा ने ई-रिक्शा को चकमा दे दिया। जिससे ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई और घटनास्थल पर ही उनकी की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

घटना के बाद मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के ग्रामीणों ने हाईवा को जब्त कर मुकदमा चलाने की मांग की है ।

ग्रामीणों का कहना है कि मृतक काफी गरीब व्यक्ति है। इस कारण उसके परिवार का भरण पोषण मुश्किल होगा ।सरकार मुआवजा की व्यवस्था करें ,नहीं तो सारा गांव सड़क जाम आंदोलन शुरू कर देगा।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story