बरौनी रिफाइनरी ने सतर्कता जागरूकता के लिए कराया ''भ्रष्टाचार पे वार करो'' का मंचन

WhatsApp Channel Join Now
बरौनी रिफाइनरी ने सतर्कता जागरूकता के लिए कराया ''भ्रष्टाचार पे वार करो'' का मंचन


बरौनी रिफाइनरी ने सतर्कता जागरूकता के लिए कराया ''भ्रष्टाचार पे वार करो'' का मंचन


बरौनी रिफाइनरी ने सतर्कता जागरूकता के लिए कराया ''भ्रष्टाचार पे वार करो'' का मंचन


बरौनी रिफाइनरी ने सतर्कता जागरूकता के लिए कराया ''भ्रष्टाचार पे वार करो'' का मंचन


बरौनी रिफाइनरी ने सतर्कता जागरूकता के लिए कराया ''भ्रष्टाचार पे वार करो'' का मंचन


बेगूसराय, 01 नवम्बर (हि.स.)। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बरौनी रिफाइनरी द्वारा मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत आज चर्चित नाट्य संस्था रंगपुष्प बेगूसराय द्वारा ''भ्रष्टाचार पे वार करो'' नाटक का मंचन किया गया। इस अवसर पर गोविंदपुर विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को भ्रष्टाचार मिटाने के लिए जागरूकता शपथ दिलाई गई।

इस दौरान ख़ुशबू कुमारी द्वारा लिखित औश्र निर्देशित नाटक ''भ्रष्टाचार पे वार करो'' को भारी संख्या में दर्शकों ने देखा। भ्रष्टाचार के खिलाफ इस नाटक का मंचन रिफाइनरी गेट नं-एक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोविंदपुर, टाउनशिप शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आदि स्थानों पर किया गया। जिसमें कलाकारों ने अपने गीत-संगीत और अभिनय के माध्यम से सत्यनिष्ठा एवं आत्मनिर्भरता की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया।

नाटक के माध्यम से कलाकार मुख्य रूप से कहना चाह रहे थे कि हमारी असली आजादी उस दिन मानी जाएगी, जब भ्रष्टाचार हमारे समाज और देश से पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। जब हर तरफ ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की बात होगी, तभी हमारा भारत सपनों का भारत बन सकेगा। ''देश की जनता करे पुकार बंद करो ये भ्रष्टाचार तथा ना हम घुस लेंगे ना हम घुस देंगे'' जैसे गीतों ने भ्रष्टाचार पर वार किया।

गीत और संगीत से सजी अभिनेताओं की टीम वर्तमान समय की समस्या भ्रष्टाचार और उससे दूर रहने के महत्व को भी बहुत सार्थकता से अपनी बात को रख रहे थे। कला जब समाज को सन्देश देने के लिए कार्य करती है तो असल मायने कला अपना दायित्व निभाती है। इंडियन ऑयल बरौनी रिफाईनरी का सतर्कता जागरूकता सप्ताह इससे सार्थक होगा।

अभिनेताओं में प्रिया कुमारी, चन्दन कुमार वत्स, मो.रहमान, वैभव कुमार, दीपक कुमार, चन्दन कश्यप सफलता पूर्वक अभिनय कर रहे थे। नाटक का लेखन और निर्देशन एनएसडी स्नातक ख़ुशबू कुमारी ने किया। संगीत पर थे श्री राम, मिथुन कुमार एवं रविकांत कुमार। इस अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोविंदपुर के विद्यार्थियों के लिए पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इन प्रतियोगिताओं में गोविंदपुर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

इन प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं को बरौनी रिफाइनरी महाप्रबंधक (सतर्कता) एन. राजेश, मुख्य प्रबंधक (कर्मचारी सेवा, सीएसआर) नीरज कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं विद्यालय सदस्यों के उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम में बरौनी रिफाइनरी के वरिष्ठ प्रबंधक (कॉर्पोरेट संचार) रवि भूषण कुमार, गोविंदपुर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, स्टाफ कर्मी, विद्यार्थी एवं बरौनी रिफाइनरी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story