बम की धमकी के बाद व्यवहार न्यायालय में हाई अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था सख्त

WhatsApp Channel Join Now
बम की धमकी के बाद व्यवहार न्यायालय में हाई अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था सख्त


भागलपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। बिहार के तीन जिलों किशनगंज, पटना सिटी और गया के न्यायालयों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इस धमकी के बाद एहतियातन भागलपुर व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। भागलपुर कोर्ट परिसर में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है। मुख्य प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं।

हैंड मेटल डिटेक्टर से भी लोगों की तलाशी ली जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही वकीलों, फरियादियों और आम लोगों को कोर्ट परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। कोर्ट परिसर और उसके आसपास अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। सुरक्षा एजेंसियां हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। वहीं ईमेल के जरिए दी गई धमकी की जांच के लिए साइबर सेल को भी सक्रिय कर दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story