बजरंगबली मंदिर से गदा और सोने का लॉकेट चोरी
भागलपुर, 03 जून (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव में बजरंगबली मंदिर से बजरंगबली का गदा और सोने का लॉकेट चोरी करके चोर फरार हो गए हैं। चोरी की घटना पूर्व मुखिया हेमा देवी के आवास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है।
बताया जा रहा है कि बीते देर रात चोरों ने बजरंगबली का गदा और सोने का लॉकेट चोरी कर ई रिक्शा से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर उप मुखिया सत्यम सिंह ने सुलतानगंज थाना अध्यक्ष प्रियरंजन को फोन पर जानकारी दी गई,जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।