बजरंग दल ने सेवा सप्ताह के तहत लगाया नि:शुल्क चिकित्सा सेवा शिविर

बजरंग दल ने सेवा सप्ताह के तहत लगाया नि:शुल्क चिकित्सा सेवा शिविर
WhatsApp Channel Join Now
बजरंग दल ने सेवा सप्ताह के तहत लगाया नि:शुल्क चिकित्सा सेवा शिविर


पूर्णिया, 29 जून (हि . स.)। बजरंग दल पूरे देश में 24 जून से 30 जून 2024 तक सेवा सप्ताह चला रहा है, जिसमे वृक्षारोपण, रक्तदान, चिकित्सा शिविर इत्यादि सेवा कार्य किया जा रहा है । इसी के तहत इस कार्यक्रम को बजरंग दल पूर्णियाॅं, चपहरी के द्वारा प्रखंड के गचपहरी गांव स्थित शिव मंदिर के समीप निःशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन किया गया , जिसमें सैकड़ो पेसेंट का ईलाज एंव जांच, चर्म रोग का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टर भवेश रजक ने किया और मुफ्त दवा का वितरण किया।

कार्यक्रम का नेतृत्व बजरंग दल जिला संयोजक गुड्डु पटेल ने किया तथा अध्यक्षता चपहरी संयोजक धीरज कुमार पूर्णियाॅं नगर अध्यक्ष वैभव कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बजरंग दल उत्तर बिहार प्रांत सह संयोजक पंकज सिंह मौजूद थे । पूर्णियाॅं से जिला सुरक्षा प्रमुख अभिनव राज केशरी ,नगर उपाध्यक्ष चंदन कुमार तथा नगर सह मंत्री प्रकाश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से संयोजक धीरज कुमार, मंत्री सुशील कुमार, सह संयोजक महावीर कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story