बच्चों को कुत्ते का जूठा भोजन कराने को लेकर विद्यालय में हंगामा

WhatsApp Channel Join Now
बच्चों को कुत्ते का जूठा भोजन कराने को लेकर विद्यालय में हंगामा


भागलपुर, 04 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के सुलतानगंज नगर परिषद सुलतानगंज के प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर में स्कूली बच्चों को रसोईया के द्वारा कुत्ते का जूठा भोजन कराने को लेकर शुक्रवार को बच्चों और उनके अभिभावकों ने विद्यालय में जमकर हंगामा किया हंगामा।

ग्रामीण, वार्ड पार्षद सुभाष कुमार एवं बच्चों ने बताया कि रसोईया लुसी देवी और मौसम देवी के द्वारा कुत्ते का जुठा भोजन कराया गया है। बच्चों के दवाई के लिए रसोईया और नर्स में झड़प होने के दौरान यह सभी घटना हुई है। सबों ने रसोईया लुसी देवी एवं मौसम देवी को हटाने का मांग किया है। बताया जा रहा है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार एवं रसोईया से कार्यालय में स्कूल के समय घंटों बातचीत होने पर यह बबाल हुआ है। वहीं प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने उक्त बातों को बेबुनियाद बताया है।

रसोईया लुसी देवी ने भी कहा कि कुत्ते का जुठा भोजन बच्चों को नहीं कराया गया है। उधर मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेखा भारती के पहुंचने पर ग्रामीणों एवं बच्चों से बातचीत करने पर उन्होंने इस घटना को चार पांच दिन पुराना बताया। ग्रामीणों ने रसोईया लुसी देवी एंव मौसम देवी को तत्काल हटाने का मांग किया। तभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेखा भारती ने बच्चों, रसोईया और प्रधानाध्यापक से बातचीत कर ग्रामीणों को कहा कि रसोईया को हटाने के लिए ग्रामीण की और से ही शिक्षा समिति का चयन कर रसोईया की नियुक्ति की गई है। शिक्षा समिति की बैठक कर रसोईया का चयन कर सुचित करें तभी रसोईया को बदला जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story