बंद कमरे में फंदे से लटका मिला युवक का शव

WhatsApp Channel Join Now
बंद कमरे में फंदे से लटका मिला युवक का शव


भागलपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड 10 के पार्षद सोनी देवी के पुत्र सूरज कुमार का शव गुरुवार को घर के बंद कमरे में फंदे से लटका मिला है। सूरज दोस्तों का फोन नही उठाने लगा तो दोस्तों ने घर की छत से नीचे आने पर रूम में रस्सी से उसे लटका पाया। सूरज के शव को देख दोस्त और आसपास के लोगो का कहना है कि सूरज रात में दोस्तों के साथ अंडा खाकर घर सोने के लिए आया था। सूरज की मां और भाई नानी घर गए हुए हैं। घर में सिर्फ सूरज ही था। शव के पास सीढ़ी मिला है।

आसपास के लोगों ने कहा कि सूरज का किसी से झगड़ा झंझट नही था। उधर घटना की सूचना मिलने पर पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल की।

एसडीपीओ दो डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता भी मौके पर पहुंचे। उल्लेखनीय हो कि सूरज घर के पास ही इंटरनेट कैफे चलाता था। वहीं की घटना की सूचना मृतक के मां और भाई को दे दी गई है। पुलिस के द्वारा एफएसएल टीम से जांच कराने की बात कही जा रही है। एसडीपीओ दो डॉ अर्जुन कुमार और पीरपैंती थाना अध्यक्ष नीरज कुमार आसपास के लोगों और दोस्तो से पूछताछ कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story