बंगला सावन की हुई शुरुआत, सुल्तानगंज हुआ भगवामय

WhatsApp Channel Join Now
बंगला सावन की हुई शुरुआत, सुल्तानगंज हुआ भगवामय


भागलपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। आगामी 22 जुलाई से विश्वि प्रसिद्ध श्रावणी मेला की शुरुआत होगी लेकिन उससे पहले बुधवार से बांग्ला सावन की शुरुआत हो चुकी है। बंगाल, झारखंड, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिले से श्रद्धालु अजगैबीनाथ धाम सुल्तानगंज उत्तरवाहनी गंगा से जल लेकर पैदल बैद्यनाथ धाम के लिए जा रहे हैं। कई कांवड़िया ढाई दिनों में जलार्पण करेंगे तो वहीं कई कांवड़िया गुरु पूर्णिमा पर जलाभिषेक करेंगे।

सावन की पहले सोमवार को जलार्पण करने वाले कांवड़िया 19 और 20 जुलाई को जल भरेंगे। कांवड़ियों में अभी से जोश उत्साह देखा जा रहा है। इधर जिला प्रशासन की भी तैयारियां जोरों पर है। कांवड़िया पथ पर बालू बिछा दिया गया है। इस रास्ते से गुजरकर लाखों कांवड़िया बैद्यनाथ धाम में जलार्पण करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story