फोरलेन पर लूट-पाट करते अवैध हथियार के साथ 02 अपराधी गिरफ्तार
भागलपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। भागलपुर के सिटी एसपी अमित रंजन ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीते शुक्रवार को समय करीब 08:30 बजे रात्रि में सूचना मिली कि घोघा थाना अंतर्गत कुसहा बहियार स्थित नवनिर्मित फोरलेन सड़क पर कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा आने जाने वाले राहगीरों को हथियार का भय दिखाकर लूट-पाट किया जा रहा है।
सूचना के आलोक में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक के निगरानी में तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगाँव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। विशेष टीम द्वारा छापामारी करते हुए मौके से 02 अपराधी को 02 देशी कट्टा, 02 कारतूस एवं 2800 रुपया के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में ऋषि कुमार और अमरजीत कुमार शामिल है। दोनों का ही आपराधिक इतिहास रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।