फिलिस्तीनियों के खिलाफ हमले के खिलाफ वामदलों ने किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
फिलिस्तीनियों के खिलाफ हमले के खिलाफ वामदलों ने किया प्रदर्शन


भागलपुर, 9 नवम्बर (हि.स.)। फिलिस्तीन पर करीब एक महीने से जारी अमेरिकी-इजराइली हमले और फिलिस्तीनियों के जनसंहार के खिलाफ वामदलों के देशव्यापी आह्वान पर गुरुवार को भाकपा-माले, भाकपा और माकपा ने स्थानीय घंटाघर चौक पर संयुक्त प्रदर्शन किया। झंडे-बैनर और मांग पट्टिकाओं से लैश प्रदर्शनकारियों ने मौके पर फिलिस्तीनियों का जनसंहार बन्द करो, इजराइल-अमेरिका का सैन्य समर्थन नहीं, शांति के लिए पहल करो, ''मोदी सरकार अमेरिका-इजराइल परस्ती छोड़ो आदि मांगों-नारों को बुलंद किया।

प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा-माले के राज्य कमिटी सदस्य एसके शर्मा, नगर प्रभारी मुकेश मुक्त, भाकपा के राज्य कमिटी सदस्य डॉ. सुधीर शर्मा, जिला सचिव बालेश्वर गुप्ता, माकपा के जिला सचिव दशरथ प्रसाद और सचिवमंडल सदस्य उपेन्द्र यादव ने संयुक्त रुप से किया। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए मौके पर वामदलों के नेतृत्वकारियों ने कहा कि फिलिस्तीन पर लगातार जारी इजराइली-अमेरिकी हमले को एक महीने से अधिक हो गए। अब तक 10 हजार से अधिक निर्दोष जानें जा चुकी हैं। जिनमें लगभग 6 हजार बच्चे व महिलाएं शामिल हैं।

रिहायशी इलाकों, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, मस्जिदों , राहत कैंप व एम्बुलेंसों पर बमबारी जारी है। बिजली-पानी, रसद व जीवन रक्षक दवाओं की आपूर्ति काट दी गई है। अमेरिका के प्रत्यक्ष सैनिक–कूटनीतिक समर्थन समेत अन्य साम्राज्यवादी देशों की मदद से आत्मरक्षा के नाम पर किया जा रहा यह एक खुला जनसंहार है। एक समूचे देश के वजूद को मिटा देने की कोशिश है। युद्ध व मानवाधिकार से जुड़े तमाम अंतरराष्ट्रीय नियम व मान्यताएं स्थगित कर दी गई हैं। दुनिया भर में लाखों लोग सड़कों पर आकर न सिर्फ़ इसका विरोध करते हुए तत्काल शांति की मांग कर रहे हैं। बल्कि अपनी सरकारों पर फिलिस्तीनी आवाम के पक्ष में खड़े होने का दबाव बना रहे हैं।

भारत फिलिस्तीनी आवाम के मुक्ति आंदोलन का पुराना समर्थक रहा है। पर देश की मौजूदा मोदी सरकार न्याय और शांति के हमारे इस परंपरागत रुख को पलटकर बेगुनाहों के नरसंहार और खुले अन्याय के समर्थन में खड़े होते हुए अमेरिका-इजराइल परस्त विदेश नीति पर चल रही है। हम मोदी सरकार की अमेरिका-इजराइल परस्ती की तीखी निंदा करते है और फिलिस्तीनी जनता की तकलीफों और संघर्ष के साथ अपनी एकजुटता जाहिर करते हुए अमेरिका-इजराइल का सैन्य समर्थन नहीं, शांति के लिए पहल करने की मांग करते हैं।

प्रदर्शन में भाकपा-माले के नगर सचिव विष्णु कुमार मंडल, पूर्व नगर सचिव सुरेश प्रसाद साह, जिला कमिटी सदस्य गौरीशंकर राय, अमित गुप्ता, मो. मुमताज, मो. रुस्तम, मनोज कृष्ण सहाय, भाकपा के नगर सचिव अभिमन्यु मंडल, गोपल राय, अनिता शर्मा, संतोष कुमार, सचिन कुमार, महावीर सिंह, आदित्य राज, माकपा के नगर सचिव मनोहर मंडल, फैज़ अहमद, मौलवी हैदर, हाजी साहिद, मो. मुस्ताक, हाजी सोनू, मनोज कुमार गुप्ता, विनय कुमार चौबे, डोमी मंडल, मो. रिजवान आदि शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय /चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story