फिरौती के लिए अपहृत इंजीनियर को पुलिस ने किया बरामद ,गिरफ्तारी को छापेमारी

WhatsApp Channel Join Now
फिरौती के लिए अपहृत इंजीनियर को पुलिस ने किया बरामद ,गिरफ्तारी को छापेमारी


नवादा ,7 नवम्बर(हि. स.)। पांच लाख के लिए अपहृत मैकेनिकल इंजीनियर को नवादा पुलिस ने मंगलवार को सकुशल बरामद कर लिया है.अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

जानकारी के अनुसार नवादा में बेखौफ स्कार्पियो पर सवार तीन की संख्या में रहे हथियार बंद बदमाशों ने एक मैकेनिकल इंजीनियर को 2 नवंबर की शाम शहर के सद्भावना चौक के समीप से अगवा कर लिया था और उसके पिता से फोन कर 5 लाख की फिरौती मांगी थी.इसकी शिकायत अगवा इंजीनियर के पिता ने नगर थाना की पुलिस से की थी . नगर थाना की पुलिस मामला दर्ज कर अगवा इंजीनियर की तलाश में जुट गयी थी.

पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस की मदद से अगवा हुए इंजीनियर को गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में स्तिथ वजीरगंज बाईपास से सकुशल बरामद किया है ।वहीं पुलिस की भनक लगते ही सभी अपहरणकर्ता मौके से फरार हो गए है. बरामद इंजीनियर मोo अराफात आलम उर्फ सोनू जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के भलुआही गांव के निवासी मो इफ्तेखार आलम का बेटा है.

घटना के वक्त इंजीनियर कोलकाता जाने के लिए सद्भावना चौक पहुंचे थे. इसी दौरान बेखौफ स्कार्पियो पर सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने इंजीनियर को हथियार का भय दिखाकर स्कार्पियो पर बैठा कर चलते बने थे.इंजीनियर सोनू के मुताबिक अपराधी उसकी आंख में पट्टी बांध कर अतरी थाना क्षेत्र के स्तिथ कुजूर पहाड़ पर ले गए ।वहां पर आंख से पटी हटाकर उसे पिता से5लाख की फिरौती का डिमांड करने को कहा. इधर पुलिस कोर्ट में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164के बयान के बाद इंजीनियर को सुरक्षित परिजनों को सौप दिया है।

एसपी अम्बरिस राहुल ने बताया कि शिकायत के बाद नगर थाने के एसआई अबूजर हुसैन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया .पुलिस टीम ने तकनीकी सर्विलांस की मदद से अगवा हुए इंजीनियर सोनू को नवादा की पुलिस ने 4 दिन बाद गया जिले के वजीरगंज बाईपास से सकुशल बरामद किया है.वहीं नगर थाना की पुलिस अपहरणकर्ताओ की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story