फाइलेरिया की दवा खाने से बच्चे हुए बीमार, परिजन ने किया हंगामा
भागलपुर, 12 फरवरी (हि.स.)। जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सच्चिदानंद नगर में सोमवार को फाइलेरिया की दवाई खाने के बाद दर्जनों बच्चों की स्थिति बिगड़ गई। दवाई खिलाए जाने के बाद बच्चों को चक्कर और उल्टी होने लगे। मामले की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन स्कूल पहुंचकर हंगामा करने लगे। आनन फानन में बच्चों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बच्चों के तबीयत बिगड़ते ही 112 की टीम ने अपना पूरा दमखम दिखाया और सभी बच्चों को काफी तेजी से अस्पताल पहुंचने में अपना योगदान दिया। फिलहाल बच्चे अभी सामान्य स्थिति में हैं। कुछ दिन पूर्व भी फाइलेरिया की दवा खाने से बच्चे बीमार हो गए थे। जिसका इलाज मायागंज, सदर अस्पताल के अलावा कई अस्पतालों में हुआ। उसके बाद बच्चे ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।