फर्जी मतदाता का नाम जोड़ने का लगाया आरोप

WhatsApp Channel Join Now
फर्जी मतदाता का नाम जोड़ने का लगाया आरोप


भागलपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर जिले के भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में मतदाता का नाम जोड़ने में एक सत्ताधारी दल के उम्मीदवार सह वर्तमान एमएलसी डॉ. एनके यादव के द्वारा पैसे के बल पर लगभग 2,000 फर्जी मतदाता का नाम नगर निगम भागलपुर क्षेत्र में जोड़ा गया है।

एक ही मोबाइल नं, गलत मोबाइल नं एवं गलत स्नातक प्रमाण पत्र के सहारे गलत एटेस्टेड (अभिप्रमाणित) कर पैसा देकर फॉर्म जमा किया गया है। उक्त बातों की जानकारी गुरुवार को परिसदन में कोशी निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व राजद प्रत्याशी डॉ. नीतेश यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इस बात की शिकायत उन्होंने जिला पदाधिकारी भागलपुर के साथ साथ मुख्य निर्वाचन आयोग दिल्ली व मुख्य निर्वाचन आयुक्त पटना से भी की है।

डॉ. नीतेश ने बताया कि भागलपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी एक ही पदाधिकारी द्वारा कोशी स्नातक निर्वाचन के वोटरों का सत्यापित किया गया है, जिसका फर्जी मोहर बनवाकर स्वयं से ही सत्यापित किया गया है और यह फर्जी मोहर रक्षित क्षेत्रीय पशुपालन प्राधिकारी भागलपुर के नाम से है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान विधान परिषद डॉ. एन. के. यादव अपने घर में अवैध तरीके से मतदाता बनाने का काम फर्जी कागजात, फर्जी मुहर अभिप्रमाणित कर स्वंय से अपनी धर्म पत्नी-वीणा यादव, दामाद व अन्य भाई- बंधुओं से मिलकर फर्जी व्यक्तियों के नाम से फर्जी मतदाता बनाने का काम अनवरत करते रहे हैं, जिसका अवलोकन उनकी पत्नी डॉ.बीणा यादव, के फेशबुक आईडी में लगाये गए फोटो से भी किया जा सकता है।

डॉ. नीतेश यादव ने बताया कि उन्होंने इससे पूर्व भी उक्त अधिकारियों को इस संदर्भ में लिखित सूचना दिया था। जिस पर आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने फर्जी कागजात, फर्जी मोहर व फर्जी नाम से एक ही जगह बैठकर बनाने वाले डॉ.एन. के. यादव, डॉ.बीणा यादव सहित अन्य के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई। इस दौरान डॉ. नीतेश यादव ने वर्तमान एमएलसी डॉक्टर एनके यादव के द्वारा एमएलसी फंड में व्यापक हेरा-फेरी, अनियमिता और लूट का उजागर करते हुए कहा कि इनके पीए और एक भाई के द्वारा मुंगेर और लखीसराय में अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड लैब का संचालन कर वहाँ भी एमएलसी चुनाव हेतु फर्जी वोटर बनाये गए हैं। इसके साथ ही इस अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर से काली कमाई को डॉ. एनके यादव के द्वारा एमएलसी चुनाव में खपाया जाता रहा है। इस मौके पर अधिवक्ता राजू यादव व एक अन्य अधिवक्ता शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story