प्रधानमंत्री के जन्म दिवस को लेकर रक्तदान शिविर आयोजित
भागलपुर, 19 सितंबर (हि.स.)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिवस को लेकर गुरुवार को भागलपुर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सदस्यों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे, एमएलसी डॉक्टर एनके यादव, भाजपा नेता बंटी यादव और भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष साह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के चंदन कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस हम लोग सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाते हैं। इसी कड़ी में आज हम लोग के द्वारा रक्तदान का आयोजन किया गया। आज के रक्तदान में लगभग 100 यूनिट ब्लड संग्रह करने का लक्ष्य है।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।