प्रगतिशील सोच से ही भारत का विकास संभव : कर्नल अजय कृष्णा

प्रगतिशील सोच से ही भारत का विकास संभव : कर्नल अजय कृष्णा
WhatsApp Channel Join Now
प्रगतिशील सोच से ही भारत का विकास संभव : कर्नल अजय कृष्णा


भाकपा माले के 56 वां स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यालय में किया गया झंडोतोलन

नवादा, 22 अप्रैल (हि .स.)।2024 महान लेनिन का 154वां जन्मदिवस भाकपा माले के 56वां स्थापना दिवस और शहीद काॅ. सुरेन्द्र प्रसाद सिंह की 33वीं शहादत दिवस सोमवार को संयुक्त रूप से मनायी गयी ।सर्व प्रथम शहीद काॅ. सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई । झंडोतोलन कर्णल अजय कृष्णा ने किया।

पार्टी स्थापना दिवस पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव काॅ. भोला राम ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। महान लेनिन का जन्मदिन ,भाकपा माले का स्थापना और शहीद काॅ. सुरेन्द्र प्रसाद सिंह की शहादत दिवस हम ऐसे समय में मना रहे है जब पूरा देश सामंती सांप्रदायिक फासीवादियों के द्वारा जनता पर युद्ध छेड़ दिया है।देश की संविधान और लोकतंत्र आज खतरे में है। इसे बचाने के लिए आगे आना होगा । सेना के अधिकारी रहे कर्नल अजय कृष्णा ने कहा कि सामाजिक समरसता तथा एकजुटता से ही भारत का विकास संभव है ।इसके लिए सभी को एक होकर काम करने की जरूरत है।

इस अवसर पर शहीद काॅ.सुरेन्द्र प्रसाद सिंह की पुत्रवधू आनंन्दित कृष्णा , पौत्र अभिक कृष्णा ,भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य काॅ. अजीत कुमार मेहता सहित अन्य प्रमुख रूप से शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story