प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने ग्रामीणों को मतदान में भाग लेने के लिए दिलाई शपथ

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने ग्रामीणों को मतदान में भाग लेने के लिए दिलाई शपथ
WhatsApp Channel Join Now
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने ग्रामीणों को मतदान में भाग लेने के लिए दिलाई शपथ




भागलपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। जिले के जगदीशपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार तथा जगदीशपुर पुलिस द्वारा शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कोला नारायणपुर (दक्षिण) पहुंचकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने ग्रामीणों को आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया। साथ ही शपथ दिलाया कि लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए अपने लोकतंत्र की मर्यादा को रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष, धर्म और जाति से ऊपर उठकर बिना किसी प्रलोभन के मतदान का प्रयोग करेंगे।

इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं के साथ मतदाता जागरूकता रैली भी निकल गई। इस रैली में छात्र-छात्राएं, शिक्षक शिक्षिका सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष शामिल थे। इस मौके पर जगदीशपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी, मध्य विद्यालय कोला नारायणपुर के प्रधानाध्यापक सोमेश्वर प्रसाद यादव, शिक्षक प्रदीप कुमार, सिंह, जय नंदन सिंह, उत्तम कुमार, शिक्षका संगीता कुमारी, कल्याणी कुमारी, सिया जानकी कुमारी, कोमल कुमारी, ऋतुराज, नवल कुमार राजकिशोर पासवान सहित ग्रामीण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story