पोखर में डूबकर एक बच्चे की मौत

पोखर में डूबकर एक बच्चे की मौत
WhatsApp Channel Join Now
पोखर में डूबकर एक बच्चे की मौत




भागलपुर, 27 मई (हि.स.)। जिले के बाथ थाना क्षेत्र के करहरिया पंचायत में तड़के सोमवार सुबह आठ बजे बहरारा तलाब में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई।

घटना को लेकर करहरिया पंचायत के सरपंच महेन्द्र शर्मा ने बताया कि बहरारा पोखर में एक बच्चा डुबने पर मौत हो गई है। बच्चे का नाम सूरज कुमार, उम्र 11 वर्ष पिता नीरज कुमार सिंह बहरारा गाँव के वार्ड 5 के रहनेवाले हैं।

ग्रामीणों के सहयोग से मृतक बच्चे का शव पोखर से निकाला गया है। मौके पर बाथ थाना पुलिस पहुंचकर बच्चे का शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मायागंज भेज दिया। घटना के बाद से परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story