पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आया भैंसा, घंटों बाधित रहा रेल परिचालन
भागलपुर, 29 अगस्त (हि.स.)। जिले के नारायणपुर में एक बड़ा हादसा होते-होते उस वक्त टल गया जब पैसेंजर ट्रेन संख्या 05250 के चपेट में एक भैंसा आ गया। हालांकि इस हादसे के बाद ड्राइवर ने सूझबूझ के साथ इमरजेंसी ब्रेक लगाकर पैसेंजर ट्रेन को रोक लिया लेकिन तब तक कुछ दूर तक ट्रेन में फंसकर भैंसा ट्रेन के साथ घिसटता रहा। घटना बरौनी एवं कटिहार रेलखंड के बीच नारायणपुर एवं बिहपुर रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 79/03 के समीप की है।
उक्त घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बलाहा गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर भैंसा चर रहा था। इसी दौरान नारायणपुर स्टेशन की ओर से बिहपुर स्टेशन की ओर एक पैसेंजर ट्रेन जा रही थी। रेल चालक के द्वारा हॉर्न बजाने के बावजूद भैंसा रेल ट्रैक से नहीं हटी और ट्रेन की चपेट में आ गई। गनीमत रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बाद में रेलवे कर्मचारियों के द्वारा ट्रेन में फंसी भैंसा को निकाला गया। हालाँकि इस घटना के बाद अप लाइन पर रेलवे परिचालन काफी देर तक बाधित रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।