पैसे के बल पर चुनाव जीतते हैं अजीत शर्मा - गोपाल मंडल
भागलपुर, 02 फरवरी (हि.स.)। हमेशा अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले जनता दल यूनाइटेड के बढ़बोले गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने शुक्रवार को कहा कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव तीन लाख वोट से जीतूंगा और सांसद की कुर्सी पर विराजमान होऊँगा।
उन्होंने भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा पर पैसे के बल पर चुनाव जीतने का आरोप लगाया और कहा कि मेरे सामने कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है। 2024 के लोकसभा चुनाव में मेरी जीत पक्की और मैं ये करके दिखाउंगा।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।