पेपर लीक मामले में दोषियों को गिरफ्तार करे सरकार - चक्रपाणि
भागलपुर, 28 जून (हि.स.)। बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु ने शुक्रवार को कहा कि कोटा में नीट की तैयारी करने वाले भागलपुर के छात्र ऋषित कुमार अग्रवाल ने डिप्रेशन के कारण आत्महत्या कर लिया। उनके प्रति शोक व्यक्त करते हुए परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।
छात्र खुदकुशी नहीं करें संयम से काम लें। हिमांशु ने कहा कि नीट, नेट, शिक्षक भर्ती, सिपाही बहाली एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा पेपर लीक होना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। मेधावी छात्र पढ़ने में व्यस्त रहते हैं। लेकिन पैसे वाले छात्र जो मेधावी नहीं हैं। पैसे के बल पर जुगाड़ लगाकर पास कर जाते हैं।
मेधावी छात्र फेल कर जाते हैं। पेपर लीक होने से सैकड़ों छात्र ने आत्महत्या कर लिया। पेपर लीक होना सरकार की असफलता है। केंद्र एवं राज्य सरकार को नीट पेपर लीक होने का प्रमाण मिल चुका है। इस परीक्षा को रद्द कर देना चाहिए। दोषी व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कर स्पीडी ट्रायल चलाकर उसे कड़ी से कड़ी दिलाना चाहिए। ताकि बार बार होने वाले पेपर लीक पर लग सके।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।