पूसी रेलवे ने वर्ष 2025 में हासिल की महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ

WhatsApp Channel Join Now
पूसी रेलवे ने वर्ष 2025 में हासिल की महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ


कटिहार, 28 दिसंबर (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने वर्ष 2025 में आधुनिकीकरण, सुरक्षा और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि एनएफआर ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में रेल अवसंरचना और यात्री सेवाओं के विकास में मजबूत गति बरकरार रखी है।

आधुनिकीकरण और विद्युतीकरण

एनएफआर ने 13 जोड़ी ट्रेनों को पारंपरिक आईसीएफ कोचों से आधुनिक एलएचबी रेक में बदला है, जिससे बेहतर सुरक्षा, अधिक आरामदायक यात्रा और उच्च परिचालन दक्षता सुनिश्चित होगी। इसके अलावा, एनएफआर में विद्युतीकरण के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है, जिसमें मार्च 2025 तक कुल 3,724.57 रूट किलोमीटर विद्युतीकृत हो चुका है।

सुरक्षा और संरक्षा

एनएफआर ने संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है, जिसमें आधुनिक सिग्नलिंग एवं इंटरलॉक्ड व्यवस्थाओं के माध्यम से लेवल क्रॉसिंग फाटकों को सुदृढ़ किया गया है। इसके अलावा, एआई आधारित इंट्रूज़न डिटेक्शन सिस्टम को प्रमुख हाथी गलियारों में स्थापित किया गया है, जिससे वन्यजीवों की सुरक्षा के साथ-साथ रेल दुर्घटनाओं की रोकथाम की जा सके।

कनेक्टिविटी और विकास

एनएफआर ने राष्ट्रीय विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसमें मिज़ोरम के आइज़ोल में 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह में बइरबी –सायरंग रेल लाइन को राष्ट्र को समर्पित किया गया। इसके अलावा, हयबरगांव रेलवे स्टेशन असम का पहला स्टेशन बना, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में पुनर्विकसित 103 अमृत स्टेशनों के राष्ट्र को समर्पण कार्यक्रम के तहत उद्घाटित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

Share this story