पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक ने किया भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया
भागलपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद के. देउस्कर ने शुक्रवार को मालदा मंडल के किउल, जमालपुर, भागलपुर, साहिबगंज और बरहरवा खंड का निरीक्षण किया। ताकि सुरक्षा पहलुओं की स्थिति और यात्री सुविधाओं की स्थिति की जांच की जा सके।
निरीक्षण सुबह-सुबह किउल और जमालपुर के बीच विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के साथ शुरू हुआ। भागलपुर दौरे के दौरान पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक ने भागलपुर में यात्री सुविधाओं, ओएसओपी (एक स्टेशन एक उत्पाद) स्टॉल, रनिंग रूम, कोचिंग सुविधाओं, भागलपुर बाईपास लाइन और चल रहे यार्ड रीमॉडलिंग कार्य का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने विभिन्न यात्री संघों के जनप्रतिनिधियों से भी बातचीत की। महाप्रबंधक श्री देउस्कर ने भागलपुर में जमालपुर-भागलपुर सेक्शन में चल रहे विकास कार्यों के बारे में प्रेस और मीडिया को भी जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान पूर्वी रेलवे मुख्यालय के प्रमुख अधिकारी, डीआरएम मालदा और मालदा डिवीजन के शाखा अधिकारी महाप्रबंधक के साथ थे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।